नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 18 जून को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 17वी किस्त का वितरण किया। 17वी किश्त वितरण दिवस को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल किसान सम्मान निधि का वितरण देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में किया। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। नर्मदापुरम के जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रसारण के दौरान नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरन शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुधीर पटेल, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पियूष शर्मा, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनानंतर्गत जिले के कुल लाभार्थी किसानों की संख्या 1 लाख, 33 हजार, 170 है। पीएम किसान योजना अंतर्गत जिले में कुल 133170 कृषकों को योजना का लाभ प्रदाय किया जा रहा है योजना के माध्यम से आज जिला मुख्यालय में 17वीं किस्त का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दिया गया , कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को ई केवाईसी करने हेतु प्रेरित किया गया ई केवाईसी कृषक OTP ke माध्यम से पीएम किसान पोर्टल पर, mponline या csc centre se biometric ekyc, PM kissan app se face recognition द्वारा या पोस्ट ऑफिस में अपना account ओपन कर करा सकते है।