सिंधी समाज के डेढ़ श्रद्धालु भगवान श्री भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए तिलक सिंदूर पहुंचे

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधी समाज के डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा श्रद्धालु रविवार को भगवान श्रीभोलेनाथ के दर्शन करने के लिए तिलक सिंदूर पहुंचे। सुबह 11 बजे सिंधी कालोनी से दो बसों एवं दर्जनों चार पहिया वाहनों के माध्यम से जयकारा लगाते हुए भक्त इटारसी से तिलक सिंदूर रवाना हुए। खास बात यह रही कि यात्रा में एक सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं थी, जिनमें धार्मिक यात्रा को लेकर भारी जोश देखा गया। ज्ञात रहे कि गत वर्ष भी पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में दो सैकड़ा से ज्यादा महिला एवं पुरुषों को विजयासेन देवी दरबार सलकनपुर एवं धुनी वाले दादाजी के धाम आंवली घाट के दर्शन कराए गए थे। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, सचिव मनीष वसानी, कोषाध्यक्ष  सोनू परयानी, गौरव फुलवानी, श्याम शिवदासानी, ओम सोनी, गोपाल सिद्धवानी, चंद्रभान सिंगवानी, किशन चंदवानी, झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष भीकम शिवानानी, महिला शाखा अध्यक्ष प्रिया नंदवानी, पूनम चेलानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

About The Author