लाड़ली बहना योजना से लाभ पाकर खुश हैं अर्चना

नर्मदापुरम। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिये खुशियां लेकर आयी हैं। इस योजना से आर्थिक मदद पाकर महिलाओं के मंसूबे पूरे हो रहे हैं। नर्मदापुरम शहर की सदर बाजार निवासी श्रीमती अर्चना राजपूत के खाते में आज योजना की 14वी किस्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की राशि वर्चुअली रूप से अंतरित की। श्रीमती अर्चना राजपूत लाडली बहना योजना की राशि पाकर बहुत खुश है। श्रीमती अर्चना बताती हैं कि लाडली बहना योजना के तहत मुझे 1250 रुपये मिला तो इससे मेरी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी हो रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author