आसरा शिशु गृह में वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

नर्मदापुरम।   मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा वृक्षारोपण  एवं विधिक साक्षरता शिविर अन्य विभिन्न गतिविधियों का कार्यक्रम किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम ने बताया कि इसी क्रम में गत दिन आसरा शिशु गृह में न्यायविदों ने वृक्षारोपण किया तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया । शिशु गृह में वर्तमान में 1 से 5 साल तक के 10 बच्‍चो को पालन पोषण महिला शिक्षा प्रसार समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर न्यायाधीश श्रीमति शशि सिंह, अभिनव जैन, सतीश तिवारी एवं अन्‍य जन उपस्थित रहे।

जिला न्यायालय परिसर नर्मदापुरम में भी किया गया वृक्षारोपण

         सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्रीमती शशि सिंह ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा नर्मदापुरम जिले में लगभग 10000 या उससे अधिक पौधे रोपे जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत 01 जुलाई से निरंतर स्‍कूलों कॉलेजो, हॉस्टल में आयोजित शिविर के दौरान विशेष अभियान चलाकर पौधे रोपित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

About The Author