चार धाम यात्रा 2024 सभी श्रद्धालु यात्रा से पूर्व पंजीयन अवश्य कराएं

नर्मदापुरम।  श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से चार धाम यात्रा 2024  के लिए पूर्व पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व शाखा नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यवस्था के अंतर्गत श्रद्धालुओ को यात्रा से पूर्व अपना पंजीयन करवाना आवश्यक है। व्यवस्था को लागू करने का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा है। बिना पंजीयन यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को नियत चेक पॉइंट्स पर रोक लिया जाएगा। जो की बिना पंजीयन करवाए आगे नहीं बढ़ सकते हैं। इसी के साथ श्रद्धालुओ को रजिस्ट्रेशन उपरांत प्राप्त दिनांक पर ही चार धाम यात्रा करने के लिए सलाह दी गई है। जिससे श्रद्धालुओ को यात्रा के समय अव्यवस्थाओ का सामना ना करना पड़े। समस्त टूर ऑपरेटर एवं ट्रेवल एजेंट को भी निर्देशित किया गया है कि वे यात्रा पूर्व उनके साथ यात्रा कर रहे सभी यात्रियों की पंजीयन प्रक्रिया को सुनिश्चित कर लें। जिससे उनके साथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सुविधाओं एवं अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।

श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य की निगरानी के लिए ई स्वास्थ्य धाम ऐप लॉन्च

 चार धाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य की निगरानी को सुनिश्चित करने के लिए ई स्वास्थ्य धाम ऐप लॉन्च की गई है। चार धाम यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालू इस एप के माध्यम से पंजीयन करना सुनिश्चित करें। एप के माध्यम से श्रद्धालुओ को समय समय पर स्वास्थ संबंधी एडवाइजरी आदि पर जानकारी दी जाएगी।

About The Author