रक्तदाता नही होने के महिला के प्रसव में हो रही थी परेशानी 

ब्लड हेल्पलाइन मप्र के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को सूचना मिलने पर एसडीओपी पराग सैनी ने किया रक्तदान.

नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में एडमिट महिला श्रीमती ज्योति यादव ब्लड ग्रुप ओ पेजीटिब हिमोग्लोबिन कम होने की वजह से महिला का प्रसव नहीं हो पारहा था महिला के परिवार में रक्तदान करने वाला नहीं होने की वजह से महिला की माता जी अत्यंत परेशान थी डॉ ने बताया अर्जेंट दो यूनिट ओ पेजीटिव ब्लड की जरूरत है फोन के मध्यम से ज्योति ने ब्लड हेल्पलाइन मप्र के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को परेशानी के बारे में बताया सूचना मिलने पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी डाली जिसके बाद प्रशासन के एसडीओपी श्री पराग सैनी जी ने आज दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना कीमती रक्तदान किया श्री सैनी जी ने अपना 16वा रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए इससे कमजोरी नहीं आती है शरीर में नया ब्लड बनने से बीमारियों भी दूर होती है संदेश दिया।
समाज सेवी हेल्पलाइन के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने बताया दो यूनिट रक्त की व्यवस्था होगयी है जिससे अब प्रसव में परेशानी नहीं आएगी साथ ही खुशी की बात है एक ओर जनता की सेवा में पुलिस प्रशासन हर वक्त तैयार रहता है वही आज एसडीओपी श्री पराग सैनी जी मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को अपना कीमती रक्त देकर एक नए जीवन को दुनिया में आने का मौका दिया है। रक्तदान के दौरान मित्रजीत तिवारी, सोनू गौर ब्लड बैंक के प्रमोद सिंह, धीरज मंडलोई, धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

About The Author