मन की बात  के 111वें एपिसोड में  जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की फोटो को प्रसारित किया

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल के द्वारा पिपरिया नगर के तिलक वार्ड में अपनी बैकुण्ठवासी माताजी श्रीमती जमुनादेवी अग्रवाल जी की स्मृति में लगाए गए पौधे का फोटो दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अभियान से जुड़ने वाले अपनी तस्वीरों को  #Plant4Mother और  #एक_पेड़_माँ_के_नाम के साथ साझा करके दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं।
              जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां के नाम से पौधा रोपित कर एक पेड़ मां के नाम से अभियान प्रारंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नर्मदापुरम जिले के भारतीय जनता पार्टी परिवार, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी से लेकर बूथ समिति के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ समाज के सभी वर्गो एवं मातृशक्ति के द्वारा निरंतर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 23 मण्डलों में प्रतिदिन पौधे रोपित किये जा रहे है। जिला कार्यालय मंत्री, मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को रखते हुए देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम को जिले के 23 मण्डलों पर बूथ समिति स्तर पर सुना गया। सोशल मीडिया के जिला संयोजक श्री गजेन्द्र सिंह चौहान, राहुल ठाकुर ने बताया कि 23 जून डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई तक चलाए जा रहे संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों को केन्द्र व राज्य से प्राप्त प्रमुख जानकारी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एवं कार्यकर्ताओं एवं जनमानस तक पहुंचाने का निरंतर कार्य जारी है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रहे है। 

About The Author