प्रशिक्षण के अंतिमदिन सी.एम. हैल्‍पलाईन के निराकरण की दी गई जानकारी

दो दिवसीय जिला स्तरीय सेवोत्तम प्रशिक्षण संपन्‍न

नर्मदापुरम ।  भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं  लोक शिकायत विभाग(DARP), नई दिल्ली एवं आर.सी.वी.पी. नरोन्हा अकादमी, भोपाल के सहयोग से सेवोत्तम प्रकोष्‍ठ के अंतर्गत नागरिको को गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के उददेश्‍य से  म.प्र. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010, सी.एम.हेल्प लाइन, CPGRAM एवं शिकायत निवारण हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय सेवोत्तम प्रशिक्षण का आयोजन 26 एवं 27 जून 2024 को जनसुनवाई कक्ष, कलेक्ट्रेट कार्यालय,  नर्मदापुरम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में दिवितीय एवं अतिम दिवस में आज आंनद झैरवार, जिला प्रंबधक  द्वारा प्रशिक्षण के प्रारंभ में प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं मुख्‍य बिंदुओ की जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण में सी.एम.हेल्‍पलाइन शिकायतो के त्‍वरित निराकरण, लोक सेवा गॉरटी, समाधान एक दिवस सेवाओ , CPGRAM  शिकायत निवारण के बारे जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षण में ज़िले के सभी जनपद पंचायत के सी.ईं.ओ., बी.आर.सी., एस.ए.डी.ओ., प्रत्येक तहसीलों से एक-एक नायब तहसीलदार एवम् अन्य अधिकारी कर्मचारी ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया ।

About The Author