विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

ऑटो रिक्शा में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर दिया मतदान करनें का संदेश

नर्मदापुरम।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में आज 28 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ऑटो स्टैंड पर सभी ऑटो रिक्शा में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाए गए। साथ ही शासकीय कार्यालयों तहसील बनखेड़ी, पुलिस थाना बनखेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, आंगनवाड़ी केंद्र बनखेड़ी में जाकर अधिकारी/कर्मचारियों अधिवक्ताओं, नागरिकों के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाए तथा मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाए गए।

About The Author