कलेक्‍टर ने की जिला सह. केंद्रीय बैंक मर्यादित, के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

पुलिस विवेचना एवं राशि वसूली की हुई समीक्षा

नर्मदापुरम।  कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, होशंगाबाद में सहकारी बैंक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने पुलिस विवेचना एवं राशि की वसूली हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पराग सैनी,  उपायुक्त सहकारिता शिवम् मिश्रा एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

      बैठक में कलेक्टर के द्वारा बैंक स्तर एवं समिति स्तर की प्रकरणवार समीक्षा की गई। बैठक में राशि वसूली के धारा 64 के प्रकरणों में न्यायालय संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थायें, नर्मदापुरम् संभाग नर्मदापुरम के समक्ष गतिशील प्रकरणों में शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रकरणों में राशि की वसूली हेतु बैंक के नियुक्त बिकी अधिकारियों को राशि वसूल करने के सख्त निर्देश दिये गये, साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि सभी तहसीलदार को 01 प्रकरण चिहिन्त कर वसूली हेतु सौपा जावे। समिति स्तर के 02 प्रकरणों में पूर्ण राशि वसूल हो जाने से इन दोनों प्रकरणों को सूची से विलोपित किये जाने के भी निर्देश दिये गये । बैंक में बैंक के महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा कलेक्‍टर द्वारा की गई। जिसमें बैंक के महत्वपूण विषयों पर निर्णय लिये गये ।

      कलेक्टर के द्वारा खरीफ, 2024 के अंतर्गत किसानों को खाद की उपलब्धता आसानी से हो सके, इस हेतु जिला विपणन अधिकारी, उप आयुक्त सहकारिता एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी निर्देश दिये गये, साथ ही बैंक की ऋण वसूली की समीक्ष भी की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने बैंक के फील्ड स्टाफ को निर्देश दिये कि शासन द्वारा बैंक को 80 प्रतिशत ऋण वसूली के लक्ष्य दिये गये हैं, जिनकी पूर्ति किया जाना आवश्यक है।

About The Author