जनसुनवाई में 164 आवेदन प्राप्त हुए
नर्मदापुरम। आम जनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया जाता है। आम नागरिक जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं। समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाता है । आज आयोजित जनसुनवाई में 164 आवेदन प्राप्त हुए ।
जनसुनवाई में आज वार्ड नंबर 10 साई बाबा कॉलोनी मालाखेड़ी के वार्ड वासी पहुंचे और उन्होंने कॉलोनी में गली नंबर 3 में नाली बनवाने का आवेदन प्रस्तुत किया । वार्ड वासी रुपेश गिरी , भूरालाल , कानू शर्मा, पूनम यदुवंशी, फूलवती, दीपक पाल , अशोक , विनोद , ओंकार जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में नाली ना होने के कारण घरो का बेकार पानी को मुख्य मार्ग में छोड़ दिया जाता है। जिससे गली में पानी फैल जाता है । कई घरों का शौच निकासी पानी सड़क पर ही एकत्रित होकर फैलता है, जिसके कारण उस रास्ते पर चलना दुर्भर हो जाता है । जल निकासी की विकट समस्या होने के चलते वार्ड में एक नाली बनाए जाने की आवश्यकता है । कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए , वही नर्मदा पुरम के पंकज शुक्ला ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि नर्मदा पुरम शहर के एकता चौक एवं हीरो होंडा चौराहा व श्री राम मंदिर के सामने प्राइवेट बस स्टैंड पर होटल में अवैध शराब की बिक्री होती है । खुले स्थानों पर मांस मछली की बिक्री भी हो रही है । नर्मदा पुरम एक धार्मिक नगरी है एवं यहां पर बाहर से श्रद्धालुओं का भी आना-जाना लगा रहता है, यह सब देखकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत् संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
वार्ड नंबर 1 की श्रीमती प्रतिभा यादव ने अपनी पड़ोसी की शिकायत करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके पुराने कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है, एवं बिना सीमांकन कराए निर्माण कार्य कर रहे हैं।
पथोडी निवासी उमाशंकर चोरे ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि 13 मई को उन्होंने पवार खेड़ा वेयरहाउस में 34 क्विंटल गेहूं दिया था , जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है । उन्होंने शीघ्र ही भुगतान दिलाने की प्रार्थना की । पुरानी इटारसी की श्रीमती रूपवती सिंह ने गत दिवस नर्मदा पुरम घाट पर पुत्र कृष्णा के डूबने से हुई मृत्यु का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की । ग्राम रोहना के प्रकाश पटवा ने अपनी कृषि भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की बात बताई और मांग की की अतिक्रमण करने वालों पर विधिवध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।
बनखेड़ी के पंकज प्रजापति ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि बनखेड़ी तहसील कार्यालय में नियमित रूप से जनसुनवाई नहीं होती है, इसके कारण उन्हें और उनके जैसे कई लोगों को 100 किलोमीटर दूर नर्मदा पुरम में जनसुनवाई में आना पड़ता है। आने जाने से अनावश्यक परेशानी होती है । राजस्व अधिकारी राजस्व कार्य में व्यस्त रहते हैं । इस कारण से नियमित रूप से जनसुनवाई नहीं होती। उन्होंने मांग की की तहसील कार्यालय बनखेड़ी में नियमित रूप से जनसुनवाई शुरू की जाए। कलेक्टर ने सभी आवेदको को धैर्य पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदनों का परीक्षण कर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन, श्रीमती बबीता राठौर , एसडीएम श्रीमति नीता कोरी एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।