जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने की अपील
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर शुक्रवार को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। जिले के सभी मतदाताओं से यह आग्रह है, कि वे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से लोकतंत्र को सुदृढ एवं मजबूत बनाने के लिए निर्भय होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान केन्द्र पर जाकर अपने नैतिक मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बने।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। सभी मतदाता अपने मतदाता कार्ड या वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिये जागरूक किये जाने के अनेकों नवाचार किये जाने का अभियान सतत चलाया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को मतदान देने के लिए समर्थ बनाने में काफी मदद मिली है। मतदाता जागरूकता / स्वीप प्लान के अधीन सुदृढ लोकतंत्र के लिये अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के लिये जिले में कई गतिविधियों निरंतर संचालित कि जा रही है, जिनसे निर्वाचन प्रक्रिया में सभी हितधारकों को पहले से अधिक जागरूक करना संभव हो पाया है।