जनपद पंचायत नर्मदापुरम में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत एवं स्वीप गतिविधियों के तहत प्रचार प्रसार को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में जनपद पंचायत में आने वाले अधिकारी/ कर्मचारी, ग्रामीण एवं आधार केन्द्र पर आधार संशोधन कराने वाले नागरिकों को मतदान दिवस के दिन मतदान देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसमें जनपद पंचायत का समस्त अमला समझाई दे रहा है एवं जनपद स्तर पर सेल्फी पॉइंट  बनाया गया है जिसमें शत प्रतिशत मतदान हेतु सेल्फी पॉइंट में फोटो लोगों के द्वारा खींची जा रही है।

About The Author