नल जल योजना की जल कर की वसूली करेंगी समूह की महिलायें

नर्मदापुरम जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रत्‍येक घरों में नल कनेक्‍शन दिये गये हैं। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रकी विभाग द्वारा निर्माण कराकर ग्राम पंचायत को योजना हस्‍तांतरित की जाती है।जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत 30 योजनायें जो पूर्ण हो चुकी हैं या पूर्णता की ओर हैं ऐसी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं समूह की महिलाओं का प्रशिक्ष जिला पंचायत के सभागृह में संपन्‍न हुई बैठक में ग्राम पंचायत को हस्‍तांतरित कर दी गई अथवा निकट भविष्‍य में हस्‍तांतरित की जाने वाली योजनाओं के सुचारू संचालन, जल कर वसूली के उत्‍तरदायित्‍व के निर्वहन हेतु इच्‍छुक/ चिन्हित स्‍व सहायता समूहों के द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान जल की शुद्धता व गुणवत्‍ता मापन के तरीकों के बारे में भी लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जनपद अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौकसे, जिला पंचायत से परियोजना अधिकारी योगेन्‍द्र राय, सीईओ जनपद पंचातय हेमंत सूत्रकार, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग से उपयंत्री अनिल शर्मा, शिफा अंजुम सहित 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवस्‍व सहायता समूह की महिलायें एवं पंप आपरेटर सम्मिलित हुये ।

About The Author