नशे के दुष्प्रभाव से परिवार में होने वाली परेशानियों से सबको परिचित कराया
इटारसी । नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में16 मार्च को अखिल विश्व गायत्री परिवार इटारसी द्वारा नशा मुक्ति रैली निकालीं गई । जिला प्रशासन एवं गायत्री परिवार के द्वारा गायत्री मंदिर 12 बंगला से नशा मुक्ति हेतु विशाल वाहन रैली का शुभारंभ डाक्टर बबिता राठौर , डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम् द्वारा किया गया । रैली पुरानी इटारसी ओवर ब्रिज ,एम जी एम कालेज, सुरजगंज मार्ग से जयस्तंभ चौक पहूँची। इस दौरान रैली का संचालन लखन पटेल, राजेश चौरे ,एवं मृदुला चौधरी द्वारा किया गया।जयस्तंभ चौक पर सभा में नशे के दुष्परिणामो को बताकर नशा छोड़कर नए जीवन की शुरूआत करने का आह्वान किया गया। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के व्यवस्थापक मिश्रा जी ने गायत्री परिवार के द्वारा चलाए जा रहें कुरीति उन्मूलन नशा निवारण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभाव से परिवार में होने वाली परेशानियों से सबको परिचित कराया। कमल किशोर पाटीदार के द्वारा समाज में बढ़ रहे नशे के चलन को एवं उससे होने वाली दुष्परिणाम से रैली में भाग लेने वाले सभी को अवगत कराया एवं आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम माह में एक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभाव से अवश्य परिचित कराएगा ऐसा संकल्प लिया गया । ब्रजेश पटेल द्वारा नशा मुक्ति संकल्प दिलाया गया। डॉक्टर श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर नर्मदा पुरम उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण नर्मदा पुरम के द्वारा उपस्थित जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया एवं अपील की गई की एक दिन अवश्य हमारा शहर हमारा प्रदेश एवं हमारा देश भारत नशा मुक्ति अवश्य होगा ऐसी अपील जनमानस से की गई। संचालन रैली एवं कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी चंद्र मोहन गौर के द्वारा किया गया । रैली मे गायत्री परिवार इटारसी ,नया यार्ड, जुझारपुर, गोची तरौंदा ,नर्मदापुरम्, ग्रामीण परिजनों के साथ-साथ इटारसी नगर पालिका एवं सामाजिक न्याय विभाग परिजन का विशेष सहयोग रहा।