जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया वृक्षारोपण

नर्मदापुरम । विधान सभा क्षेत्र सिवनी मालवा के सांवलखेड़ा एवं डोलरिया ग्राम में नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पंचायत भवन सांवलखेड़ा में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग व कूप सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रथम आगमन पर सभी ग्रामवासियों ने श्री चौधरी का स्‍वागत किया। इसके बाद आपका आगमन ग्राम डोलरिया में हुआ डोलरिया में आपके द्वारा खेड़ापति मंदिर तालाब के पास वृक्षारोपण कार्य किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौकसे, जिला पंचायत सदस्‍य शिवा राजपूत, सीइ्रओ हेमंत सूत्रकार, नीति राज पटैल, योगेन्‍द्र सिंह राजपूत, दीपेन्‍द्र सिंह राजपूत, रघुवीर राजपूत, ओम रघुवंशी, अनिल बुंदेला, सत्‍यनारायण परिहार, सुनील चौधरी, धनराज यादव, राजेश साहू आदि शामिल हुये ।

About The Author