महाराणा प्रताप जी ने देश और समाज के लिए जीने की दी प्रेरणा : विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर

विधानसभा अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को तहसील मूलताई के ग्राम बाड़ेगांव में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती और डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके, उपाध्याय जन अभियान परिषद श्री मोहन नागर, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह,विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, श्री सुधाकर पवार, श्री सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री जसपाल सिंह सिसोदिया, श्री अनिल कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

       विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि आज बाड़ेगांव की इस पावन भूमि पर वीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। यह मेरे लिए परम सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के लिए जन-जन में पूजे जाते हैं। महाराणा प्रताप जी की वीरता,स्वाभिमान, देशभक्ति की भावना, माता और बहनों के सत्तित्व की रक्षा के कार्य सतत समाज को प्रेरित करते रहेंगे। महाराणा प्रताप जी राजपूत ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की रक्षा के लिए मुगल आक्रांताओं से लड़े। जिसमें समाज का हर वर्ग भी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ युद्ध में सहभागी बना। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी की वीरता और पराक्रम इतना अद्भुत था कि मुगल शासक अकबर ने उनसे सीधे टकराने का कभी साहस नहीं किया। महाराणा प्रताप ने खुद की बजाय देश और समाज के लिए जीकर अपने जीवन को सार्थक बनाने की शिक्षा दी हैं। उन्होंने सभी से महाराणा प्रताप जी के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतरने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री जसपाल सिंह सिसोदिया, श्री अनिल कुशवाहा और विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जी को धन्यवाद दिया।

       केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि महाराणा प्रताप जी शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं। उन्होंने मुगल आक्रांताओं के प्रवेश के कालखंड में देश की रक्षा करने का काम किया हैं। महाराणा प्रताप द्वारा अन्याय  का प्रतिकार करने की शिक्षा आज भी हमें अनीति और अनाचार के विरोध लड़ने के लिए प्रेरित करती है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव राष्ट्र और धर्म रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

       पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पन्ना श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी सभी भारतीयों के प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने मुगलों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय देकर हमें अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने और स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करने की शिक्षा दी है।  उन्होंने हैं कि महाराणा प्रताप जी से प्रेरणा लेकर हमे एकता, धैर्य और दृढ़ संकल्पित होकर देश की रक्षा और विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता हैं।

       विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया हैं। महाराणा प्रताप समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधि थे। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा नवीन पीढ़ी को राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की शिक्षा देती रहेगा। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि महाराणा प्रताप जी वीरता, समर्पण स्वाभिमान और दृढ़ निश्चय के प्रतीक थे। उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं किया और उनका वीरता से प्रतिकार किया। आमला में भी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विधायक श्री देशमुख ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। विधायक घोड़ाडोंगरी श्री गंगाबाई उईके ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप जी की वीरता पर प्रकाश डाला और सभी से उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *