आमला एसडीएम ने ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का किया औचक निरीक्षण

फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने एसडीएम ने दिए निर्देश

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने समस्त एसडीएम को अपने क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री सहित राजस्व प्रकरणों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आमला एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने बुधवार को आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों के किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी को देखा। उन्होंने किसानों से चर्चा कर फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों को स्वावलंबी बनाने अनेकों महत्वावकांक्षी योजनाओं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री के प्रकरणों की समीक्षा कर कम प्रगति वाले ग्राम पंचायतों को लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए।

       जानकारी के अनुसार एसडीएम श्री बडोनिया ग्राम पंचायत तोरणवाड़ा, ग्राम पंचायत बोरीखुर्द, ग्राम पंचायत जामदेहीखुर्द, ग्राम पंचायत बारंगवाड़ी पहुंचे। उन्होंने पटवारियों को फार्मर रजिस्ट्री के पोर्टल पर पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री के लंबित प्रकरणों पर एसडीएम श्री बडोनिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आधार खसरा लिंक, ई-केवाईसी के भी लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री महेश मर्सकोले सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *