कृषि उपज मंडी 20 नवंबर को होंगी शुरू

नर्मदापुरम | कृषि उपज मंडी में 20 नवंबर को दूज पूजा के साथ मुहूर्त की खरीदी होगी। दीपावली और चुनाव के चलते पिछले 5 दिनों से मंडी में खरीदी बंद है और आगे भी 19 नवंबर तक बंद रहेगी। मंडी के व्यापारियों ने बताया कि 20 नवंबर को मंडी में पूजा के साथ व्यापारी खरीदी शुरू करेंगे। इसके साथ ही मुहूर्त के सौदे मंडी में होंगे। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन एवं न्यू ग्रैन मर्चेंट एसोसिएशन के अनुसार सोमवार 20 नवंबर को मंडी में व्यापार का मुहूर्त सुबह 10:25 से 10:40 तक रहेगा।

About The Author