अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में कार्यालय आने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदा पुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय परिसर स्थित शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कमिश्नर कार्यालय परिसर में लगने वाले जनसंपर्क कार्यालय, जन अभियान परिषद, नगरी प्रशासन, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग , पेंशन कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम कार्यालय, सहकारी संस्थाएं, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय परिसर स्थित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में आवश्यक साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखें। कमिश्नर परिसर में किसी भी स्थिति में गंदगी ना हो, कचरे के ढेर ना लगे। इसके लिए उन्होंने सभी को सचेत रहने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने कमिश्नर परिसर स्थित शौचालयों का अवलोकन किया एवं वहां पर भी आवश्यक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि यह सभी अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने कार्यालय एवं शौचालय परिसर में आवश्यक साफ सफाई का ध्यान रखें ।
संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों के कार्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दी की वह प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने नियत कार्यालय में उपस्थित रहे। संभागायुक्त ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों के कार्यालय में समय पर उपस्थित न होने से शासकीय कार्य प्रभावित होता है। एवं शासन की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त उपायुक्त विकास श्री जीसी दोहर भी उपस्थित थे।