ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मतदान के लिए किया प्रेरित
ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग करने की दी सहर्ष सहमति
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन की तैयारीयों के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह मंगलवार को जिले के पिपरिया विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्र नादिया पहुंचे। कलेक्टर एवं एसपी ने पंचायत भवन नादिया के पास चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा की। उन्होंने गंभीरता पूर्वक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी वाजिब समस्याओं का आचार संहिता उपरांत शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान द्वारा आपको मताधिकार दिया गया है। सभी मतदाता 17 नवंबर के दिन निश्चित रूप से अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दें और लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सहभागिता निभाएं। जिस पर ग्रामीण ने अपनी संतुष्टि जाहिर कर विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सहर्ष सहमति दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी पिपरिया कल्याणी वरकडे, जनपद सीईओ श्री अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ नादिया क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान दिवस पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्र का भी निरीक्षण कर रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया को मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।