माखन नगर से पिपरिया की ओर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं नवनिर्मित आईटीआई भवन का अवलोकन किया
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के भोपाल तिराहा से बुदनी तक बनने वाली निर्माणाधीन सड़क एवं ब्रिज का अवलोकन किया। उन्होंने तवा नदी पर फोरलेन उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने माखन नगर पहुंचकर नवनिर्मित आईटीआई भवन का अंदर से अवलोकन किया। माखन नगर में ही उन्होंने पिपरिया की ओर जाने वाली सड़क चौडीकरण के कार्य का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने माखन नगर में सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया ।
भोपाल तिराहे से बुदनी तक जाने वाली सड़क एवं ब्रिज का निरीक्षण
कलेक्टर ने भोपाल तिराहा से बुदनी तक जाने वाले पहुंच मार्ग एवं उच्च स्तरीय ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सड़क एवं ब्रिज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस बात की जांच की की सड़क व ब्रिज निर्धारित मापदंड के अनुसार बन रही है कि नहीं। उन्होने मौके पर ही जेसीबी से सड़क खुलवाकर उसका लेयर देखा । बताया गया की नई रोड सीधे बुदनी को कनेक्ट करेगी। नर्मदा नदी पर जो उच्च स्तरीय सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है उस निर्माण कार्य की लागत 129.68 करोड रुपए है। ब्रिज की लंबाई 780.80 मीटर एवं पुल की चौड़ाई 12 मीटर है । ब्रिज की ऊंचाई 21 मीटर है जो की पुराने पुल से 1 मीटर अधिक है। ब्रिज का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है। सड़क का कार्य प्रगति पर है । एसडीओ ब्रिज कॉरपोरेशन आत्माराम मौरे ने बताया कि इस पुल एवं सड़क के बनने से नर्मदा पुरम से सीहोर जाने वालों को लाभ होगा , साथ ही नर्मदा पुरम से आम जनों को भी आने जाने में सुविधा होगी । इसके साथ ही सलकनपुर जाने के लिए भी इस पुल का उपयोग किया जाएगा । पुल का एवं सड़क का कार्य 2024 में पूर्ण हो जाएगा ।