केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ’  में दन्त रोग से पीडित निरूद्ध बंदियों के लिए दन्त रोग शिविर का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में समाजसेवी भावना विष्ट, के सहयोग से निरुद्ध दन्त रोग से पीड़ित बंदियों के दन्त रोग संबंधी जांच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम गौर, चिकित्सक सहायक प्रिंस यादव, अवधेश सिंह, अनुपमा उईके द्वारा दन्त रोग से पीड़ित 62 पुरुष बंदी एवं 10 महिला बंदियों को जांच कर उपचार दिया गया एवं 01 बंदी के दांत की सर्जरी की गई।

आयोजित शिविर के दौरान जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह वरकडे, अष्टकोण अधिकारी हितेश चंडिया, इन्दू राज साहू मेलनर्स एवं जेल स्टाफ / कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author