नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सुशी सोनिया मीना के निर्देशानुसार सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत मतदान केन्द्र का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसीलदार ग्रामीण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शक्ति श्री तोमर द्वारा विधानसभा 137 होशंगाबाद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत तहसीलदार ग्रामीण द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 13 रोहना, मतदान केन्द्र क्रमांक 02 तालनगरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 10 हासलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 04 पर्रादेह, मतदान केन्द्र क्रमांक 06 तथा 07 पालनपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 05 बडोदियाकला, मतदान केन्द्र क्रमांक 12 खेड़ला तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 09 पलासडोह का लोकसभा निर्वाचन 2024 के पूर्व किये जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत निरीक्षण किया गया। श्री तोमर द्वारा सभी बी.एल.ओ. से मतदान केन्द्रों पर संपर्क कर उन्हें शत-प्रतिशत मतदाताओं के सत्यापन किये जाने के लिए निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी बी.एल.ओ. को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम कोटवार के सहयोग से सभी मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज करने एवं जेंडर रेशों सुधार करने हेतु समझाईश दी गई तथा पुनरीक्षण में प्राप्त किये जा रहे दावे-आपत्तियों के संबंध में समक्ष में चर्चा की गई। इसके साथ ही राजस्व महाअभियान अंतर्गत (15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक) शासन के निर्देशानुसार बी-1 वाचन, फौती नामांतरण, सीमाकंन बटवारा, समग्र ईकेव्हायसी, पी.एम. किसान ई-केव्हायसी, नक्शा बटान के संदर्भ में पटवारियों के कार्यों का निरीक्षण एवं कृषकों से चर्चा की गई।
Related Posts
सी.एम.राइज शास. आर.एन.ए. उत्कृष्ट उमावि पिपरिया में चल रहे समर केम्प का हुआ समापन
नर्मदापुरम। सी.एम.राइज शास. आर.एन.ए. उत्कृष्ट उमावि पिपरिया में दिनांक 01 मई 2024 से चल रहे समर कैंप का 15 मई 2024 को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि…
सागौन के अवैध परिवहन पर की गई सख्त कार्रवाई
आरोपी का 7 दिसंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड के आदेश बैतूल। उत्तर बैतूल (सा.) वन मंडल के परिक्षेत्र बैतूल (सा.) में…
आरटीओ विभाग के अमले द्वारा की जा रही है बिना परमिट के वाहनों पर कार्यवाही
नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के आदेशानुसार आरटीओ विभाग…