लोकतंत्र का महापर्व 26 अप्रैल को

कलेक्टर सुश्री मीना ने की सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकसभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल शुक्रवार को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से यह आग्रह है, कि वे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से लोकतंत्र को सुदृढ एवं मजबूत बनाने के लिए निर्भय होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान केन्द्र पर जाकर अपने नैतिक मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बने। उन्होंने कहा है कि मताधिकार हमारा अमूल्य संवैधानिक अधिकार है जो कि हमें भारत का नागरिक बनाता है। यह अधिकार एक अवसर है हमारे जीवन और विकास की दिशा के संबंध में निर्णय लेने का।

      कलेक्टर मीना ने समस्त मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि नर्मदापुरम जिले के प्रिय भाइयों और बहनों 26 अप्रैल को होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र 17 में मतदान होगा इस संसदीय क्षेत्र में नर्मदापुरम जिले के साथ-साथ नरसिंहपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र और रायसेन जिले का एक विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। 26 अप्रैल को 2203 मतदान केंद्रों पर 15 हजार से भी ज्यादा मतदान कर्मी सुरक्षा कर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हो सके। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर छाया पेयजल और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। समस्त वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील की है 26 अप्रैल को सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें और हमारे देश और लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर सहभागी बने।

About The Author