लोकसभा में भी स्कूल और कॉलेज की बसों से होगी पूर्ति

इंदौर । जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2677 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को पहुंचाने के लिए करीब 1160 से वाहनों की जरूरत होगी। इसके लिए वाहनों को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने शुरू कर दी है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन यात्री बसों को एक्वायर नहीं करेगा।

दरअसल, इंदौर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2677 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होना है। इसके लिए पोलिंग बूथों पर मतदलों के साथ अन्य कार्यों के लिए करीब 1160 वाहनों की आवश्यकता होगी। इसमें करीब 700 बसें, 400 कार के साथ ट्रक की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए स्कूलों और कॉलेज के मैनेजमेंट से बातचीत की जा रही है।

इंदौर के आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 700 बसें, 20 ट्रक 410 कार और 20 जीपों को मिलाकर लगभग 1100 से अधिक वाहनों की मतदलों को ले जाने, ईवीएम मशीन ले जाने की जरूरत होगी। इसलिए इनको हायर किया जा रहा है।

इंदौर आरटीओ के प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 13 मई के दिन होने वाली वोटिंग के लिए हम उन सभी टीचिंग इंस्टिट्यूट से संपर्क कर रहे हैं जो मई के महीने में गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे। हम उन संस्थानों से 700 बसों को किराए पर लेने की योजना बना रहे हैं।

इंदौर लोकसभा चुनाव के लिए बसों को 4 दिन के लिए किराए पर लिया जाएगा। आरटीओ ने बताया कि मतदान दलों को उनके पोलिंग स्टेशन पर पहुंचाने से पहले सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। जीपीएस लगाने का काम एक दिन पहले किया जाएगा।

दरअसल, इंदौर चुनाव कार्यालय ने विधानसभा चुनाव के लिए भी स्कूलों की बसें उधार में ली थी। उसका पेमेंट भी बकाया है जिसकी राशि करीब 1 करोड़ रुपए हैं। इसको लेकर आरटीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान बसों के 1 करोड़ रुपए के बकाया बिल की जानकारी दे दी है। जल्दी ही इसके भुगतान को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

इंदौर आरटीओ ने विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव के लिए यात्री बसों को अधिगृहित नहीं किया जाएगा। उनको वोटिंग के दिन फ्री रखा जाएगा। ताकि, वोटर आसानी से अपने वोटिंग क्षेत्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

इंदौर लोकसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन के लिए चुनाव आयोग ने फ्यूल सप्लाई करने के लिए 40 पेट्रोल पंप फिक्स किए गए है। चुनाव आयोग ने इनसे एक निश्चत मात्रा में चुनाव ड्यूटी में लगी गाड़ियों पर फ्यूल फिलिंग के लिए संपर्क किया है।

About The Author