व्यय प्रेक्षक मीना ने किया एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

व्यय प्रेक्षक मीना ने दिऐ आवश्यक निर्देश

नर्मदापुरम । लोकसभा निर्वाचन 2024 में 17-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती मीना कुमारी मीना द्वारा संसदीय क्षेत्र के नर्मदापुरम जिले में बनाए गये चेक पोस्टो का सतत निरीक्षण किया जा रहा है एवं चेक पोस्ट पर कार्यरत अमले को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यय प्रेक्षक श्रीमती मीना ने आज विधानसभा क्षेत्र 136-सिवनीमालवा एवं 137 होशंगाबाद अंतर्गत बनाये गये एसएसटी चेक पोस्ट धार बेरियर थाना केसला एवं धोखेड़ा तिराहा थाना इटारसी का औचक निरीक्षण किया एवं एसएसटी दलों को आवश्यक निर्देश दिये । श्रीमती मीना ने चेक पोस्टो पर कार्यरत अमले द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें अपने कार्य में और अधिक गति लाने की समझाईश दी। इस अवसर पर सर्वसंबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

About The Author