लोक सभा निर्वाचन के लिये1102 प्रशिक्षणार्थी ले चुके प्रशिक्षण

नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दल में निर्वाचन कराने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 1 का प्रशिक्षण आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में संपन्न किया गया अंतिम दिवस के इस प्रशिक्षण में मुख्य नगर पलिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के द्वारा प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की गई । आपने बताया कि दिनांक 03 से लगातार चल रहे इस प्रशिक्षण में कुल 1102 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी 1 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इनका प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है एवं उम्मीद है कि इनके द्वारा कुशलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराया जायेगा। आपने बताया कि आगामी 02 दिवस में मतदान अधिकरी 02 एवं मतदान अधिकारी 03 का प्रशिक्षण भी होगा जिसमें भी हमारी कोशिष रहेगी की सभी प्रशिक्षणार्थी चुनाव कराने में पारंगत हों। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस भी प्रतिदिन की तरह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं सभी 08 कमरों में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे प्रशिक्षणाथीर्यो से मतदान करने हेतु सपथ दिलाई गई ।

About The Author