नर्मदापुरम । लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दल में निर्वाचन कराने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 1 का प्रशिक्षण आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में संपन्न किया गया अंतिम दिवस के इस प्रशिक्षण में मुख्य नगर पलिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के द्वारा प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की गई । आपने बताया कि दिनांक 03 से लगातार चल रहे इस प्रशिक्षण में कुल 1102 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी 1 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इनका प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है एवं उम्मीद है कि इनके द्वारा कुशलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराया जायेगा। आपने बताया कि आगामी 02 दिवस में मतदान अधिकरी 02 एवं मतदान अधिकारी 03 का प्रशिक्षण भी होगा जिसमें भी हमारी कोशिष रहेगी की सभी प्रशिक्षणार्थी चुनाव कराने में पारंगत हों। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस भी प्रतिदिन की तरह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं सभी 08 कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणाथीर्यो से मतदान करने हेतु सपथ दिलाई गई ।
Related Posts
एफएलसी के दौरान पाई गई खराब ईव्हीएम/ व्हीव्हीपीएटी मशीने भोपाल रवाना
नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले में एफएलसी के दौरान पाई गई ऐसी ईव्हीएम मशीने एवं व्हीव्हीपीएटी मशीने…
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न
संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों के नाम नाम निर्देशन विधिमान्य होन से स्वीकार किये गए नर्मदापुरम । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद…
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम बांद्राभान के दिवस बसेरा में सम्पन्न हुआ।
नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम के तत्वावधान में क्षेत्र की सभी 49 ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।…