मप्र विकास के नित्य नये सौपान स्थापित कर रहा है – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 17 हजार करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन/लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नर्मदापुरम जिले के 140.95 करोड के 46 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत का एक मजबूत स्तंभ बनेगा। इंदौर, मुरैना और धार में उद्योग स्थापित किये गये हैं। पूरे विश्व में भारत की साख बनी है और इसका लाभ निवेश में होता है। इंदौर से ईछावर तक सड़क बनने से कनेक्टिविटी बढ़ी है। कनेक्टिविटी बढ़ने से यातायात में लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश ने बेहतर कार्य कर के दिखाया है। अब तक 20 लाख हितग्राहियों के कार्ड इस योजना में बनाकर वितरित किये जा चुके हैं। सहकारिता का विस्तार निरन्तर किया जा रहा है। सब्जी, फल, दूध, मछली के सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिंचाई परियोजनाओं से मध्यप्रदेश में विकास के लिए एक नई क्रांति हो रही है। जब किसान के खेत तक पानी पहुँचता है तो इससे बड़ी क्या सेवा हो सकती है, भारत सरकार ने विगत 10 वर्ष में 80 लाख हैक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से जोड़ा है। श्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में देश में बड़े-बड़े गोदाम बनाए जाएगें, जहाँ 700 लाख मेट्रिक टन की उपज का भंडारण किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वैदिक घड़ी एवं सायबर तहसीलो का लोकापर्ण किया –
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी तथा प्रदेश के समस्त जिलो में स्थापित सायबर तहसीलों का भी लोकार्पण किया। श्री मोदी ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी कभी काल गणना का केन्द्र हुआ करती थी लेकिन उसे समय के साथ भुला दिया गया है लेकिन अब हमनें पुन: वेदिक घड़ी के माध्यम से उसे पुन: स्थापित किया है। सायबर तहसीलो से लोगो को डिजीटल प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मौजूद मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश विकास के नित नये सौपान स्थपित कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को 35 हजार करोड़ की पार्वती-कालीसिंध नदी की सौगात मिली है। वही इस वर्ष 45 हजार करोड़ की केन-बेतवा परियोजना इसी वर्ष मूर्त रूप लेगी।
विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने हितग्राहियों को उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किये –
स्थानीय नर्मदा महाविद्यालय में भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने हितग्राहियों को उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ शर्मा ने दो हितग्राहियों को व्हीलचेयर प्रदान कीया। वहीं स्वामित्व योजना में 5 हितग्राहियों को जमीन के पट्टे प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, जनप्रतिनिधि महेन्द्र चौकसे, राजेश तिवारी, अभिषेक गौर, हितग्राही गण और आम नागरिक उपस्थित थे।