मतगणना केंद्र संभागीय आईटीआई का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम । जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां सुचारू रूप से जारी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आज कलेक्टर कार्यालय स्थित तवाभवन पहुंचकर यहां ईवीएम मशीनों की मॉकपोल की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम प्रबंधन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर सुश्री मीना ने मतगणना केंद्र संभागीय आईटीआई का भी निरीक्षण कर मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर उन्होंने पोल्ड मशीनों को रखे जाने, सुरक्षा व्यवस्था, काउंटिंग रूम, मीडिया कक्ष इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।