मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को राज्य अनुसूचित जाति आयोग बनाने कि, की मांग

नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर नर्मदापुरम पहुंचे। इस अवसर पर हेलीपेड पर जिला महामंत्री, नर्मदापुरम विधानसभा प्रभारी एवं लोकसभा संवाद केन्द्र प्रभारी मुकेश चंद्र मैना द्वारा राज्य अनुसूचित जाति आयोग बनाने के संदर्भ में मांग पत्र सौपा एवं लोकसभा चुनाव के पहले इसके गठन करने की बात कही। सामाजिक रूप से समय मांगा। मुख्यमंत्री जी से चर्चा करते समय बताया कि पिछले कार्यकाल में यह आयोग का गठन नही हुआ था किन्तु लोकसभा चुनाव के पूर्व इस आयोग के गठन की बात कहीं इन सभी बातों को धैर्यतापूर्वक सुनते एवं चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, डॉ योगेश पण्डाग्रे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन मौजूद थे। 

About The Author