पुलिस, आईटीबीपी, आरपीसीफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, कलेक्टर एसपी हुए शामिल
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का दिया संदेश
नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को नर्मदापुरम शहर में जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह की उपस्थिति में पुलिस, आईटीबीपी एवं आरपीसीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला गया। जो पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर मीनाक्षी चौक, नर्मदा महाविद्यालय, ओवर ब्रिज, हीरो होंडा चौराहा, सतरस्ता चौक , इंदिरा चौक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। एसडीओपी नर्मदापुरम श्री पराग सैनी ने बताया कि लगभग 250 जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें पुलिस, आइटीबीपी, तमिलनाडु फोर्स, होमगार्ड एवं आरपीसीएफ के जवान मौजूद रहें।