आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से योजनाओं की जानकारी ली।

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा की तैयारी को लेकर चलाए जा रहे गांव चलो अभियान को लेकर  रविवार को नर्मदापुरम मंडल के बूथ क्रमांक 82 एक दिवस के लिए बूथ पर प्रवासी बनकर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने बूथ पर प्रवास किया इस दौरान बूथ समिति के साथ बैठक कर सिंधी समाज के गुरुद्वारे में प्रार्थना की आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से योजनाओं की जानकारी ली।  बूथ पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही नारायण माली से संपर्क किया । मोदी जी के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रवास के दौरान किराने की दुकान से सामान लेकर यूपीआई का उपयोग करते हुए डिजिटल पेमेंट किया। साथ ही एनजीओ से संपर्क किया एनजीओ संचालक दीपक यादव ने बताया केंद्र कि मोदी सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के द्वारा नल जल योजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। सिंधी मार्केट के व्यापारियों से संपर्क जनसंवाद कर साथ ही प्रवास के दौरान दीवाल लेखन का कार्य किया इस दौरान गांव चलो अभियान नर्मदापुरम  मंडल प्रभारी अमित  माहाला, नंदकिशोर यादव ,दौलत यादव, अजय रतनानी, सुचित्रा यादव, ऋषभ शुक्ला, पंकज खत्री, कार्तिक यादव, आयुष मालवीय, केतन बरगले, रामशंकर यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About The Author