जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नर्मदापुरम। जिले में जनजातीय विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूली छात्राओं को स्वास्थ्यपूर्ण मासिक धर्म पर शिक्षित करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्काई सोशल एनजीओ के माध्यम से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी तहत सोमवार 6 फरवरी को जिले की शासकीय कन्या परिसर पवारखेड़ा में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को मासिक धर्म से स्वच्छता को बढ़ाने के उद्देश्य से पुनः प्रयोग करने योग्य सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक सूचना एवं जनसम्पर्क आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली दिक्कतों के समाधान के उद्देश्य से स्काई सोशल एनजीओ के समन्वय से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जाति, जनजाति छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं के लिए उनकी छात्रावासो में पहुंचकर महिला प्रतिनिधियों के द्वारा तत्संबंध में जागरूकता व सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा।