नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 5 एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमें दिनांक 28.08.2023 के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन एवं पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। दूसरा एजेंडा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।तीसरा एजेंडा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई । चौथा एजेंडा में वित्त अंतर्गत वर्ष 2024-25 की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई और अन्य विषयों पर भी चर्चाएं की गईं।सामान्य सम्मेलन की बैठक के समापन उपरांत बैठक में शामिल सभी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई पटेल, विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती बुंद कुंवर सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस एस रावत एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।