बैतूल। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निकायवार अवैध कॉलोनियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निकाय और राजस्व के अमले को निर्देशित किया कि वर्ष 2022 के बाद बनी अवैध कॉलोनियों के डायवर्सन को निरस्त कराए। इस प्रकार इन कॉलोनियों का नगर पालिकाओं द्वारा ले आउट का प्रकाशन नहीं किया जाएं। उप पंजीयक अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं हो यह सुनिश्चित करे। उक्त कॉलोनी में नामांतरण ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
जिले की सभी शहरी क्षेत्रों में जहां विगत दो वर्षों में अवैध कॉलोनियों स्थापित हुई हैं, उन्हें चिन्हित कर संबंधित कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अवैध कॉलोनियों के नोटिफिकेशन संबंधी बैठक में सभी सीएमओ और पटवारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री ओम पाल सिंह भदौरिया सहित सभी सीएमओ, उपयंत्री और पटवारी उपस्थित रहें।
2022 तक की अवैध कॉलोनियों के नियमित करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन के संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अमले को पंचनामा, पटवारी रिपोर्ट, नजरी नक्शा खसरा इत्यादि सभी दस्तावेज संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

