जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा

हरदा। मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम अशोक कुमार एवं वन मण्डलाधिकारी श्री अनिल चोपड़ा के मार्गदर्शन में वन मंडल हरदा अंतर्गत परिक्षेत्र बोरपानी में अग्नि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये गश्त के दौरान 3 मई को बीट रवांग में आग देखी गई। इसके बाद उप वन मंडलाधिकारी द. हरदा ओमप्रकाश बिडारे एवं परिक्षेत्र अधिकारी बोरपानी नीता शाह के नेतृत्व में वन अमले ने मौके पर पहुँचकर आरोपी कालूराम को आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी कालूराम वल्द रामा निवासी रवांग को वन अग्नि प्रकरण में वन अधिनियम 1927 की धारा 33 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2950 51 के तहत शनिवार को वन अपराध प्रकरण कायम कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को वन अग्नि प्रकरण मामलें में जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस मामले में परिक्षेत्र सहायक राजेंद्र प्रसाद बछानिया, रामजीलाल उईके व वृंदावन दायमा आदि की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *