खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये

हरदा।कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन मे जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि रविवार को खनिज विभाग के दल ने खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही कर 4 डम्पर जप्त किये। कार्यवाही के दौरान जो वाहन जप्त किये गये उनमें वाहन मालिक रितेश शर्मा, मौसम रेस्टोरेंट हरदा के अस्पष्ट नंबर का डंपर, वाहन मालिक मयंक जैन, निवासी हरदा के डम्पर क्रमांक एमपी 47 एच 0280 तथा वाहन मालिक श्री जी इन्फ्रा.कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राम – बरबई तहसील खातेगांव के डम्पर क्रमांक आरजे 14 जीएच 9141 व आरजे 14 जीएच 9153 शामिल है। जप्त किये गये डम्पर पुलिस थाना परिसर में खड़े किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *