जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कोताही ही न बरते अधिकारी: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कोताही ही न बरते। उन्होंने कहा कि आवेदक को एक ही शिकायत के निराकरण के लिए बार-बार जनसुनवाई के चक्कर न काटना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनीं।

       जनसुनवाई में ग्राम जामठी निवासी इंदू बचले ने आवेदन देकर भूमि का नामांतरण किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार जामठी निवासी कोमल ने भूमि का नामांतरण किए जाने के लिए आवेदन किया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम बैतूल को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आमला तहसील के बोड़खी निवासी रमेश ने तहसीलदार, एसडीएम के आदेश का पालन नहीं किए जाने संबंधी शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम मदनी निवासी पंकज खातरकर ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा उन्हें कृषि कार्य करने से जबरन रोका जा रहा है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अमला तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *