नर्मदापुरम। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। गुरुवार को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चतरखेड़ा और दमाडिया, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत धनाश्री और झालोन, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत साधपूरा और चांदकिया, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत तीन्सरी और करपा, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुराड़िया मोती और चपलासर में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सौंसारखेड़ा एवं सांकला में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 दिसम्बर को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलामढ़ी और रायपुर में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरा और रूपादेह, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरीताला और पचलावरा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतापूरा और पिपरियाखुर्द, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलिया किशोर और पुरैनाकला, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत शुक्करवाड़ाकला और गोरा में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीगोहन एवं किशनपुर में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।