राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमएचओ डॉ.परिहार ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोग एडीज मच्छर के काटने से फैलते हैं, यह मच्छर साफ पानी में पनपता है, अतः सप्ताह में एक बार कूलर, टंकी एवं अन्य स्थानों पर भरे हुये पानी को अवश्य खाली करना चाहिये। पानी को खुले स्थानों एवं टायर, गमले, नारियल के खोल आदि में जमा नहीं होने देना चाहिये। जहां पानी खाली करना संभव न हो वहां मीठा तेल डाल दें जिससे पानी के ऊपर तेल की परत बन जाती है, और एडीज मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाते हैं। सायं काल में एवं बाहर घूमते समय प्रयास करना चाहिये कि फुल बाहों के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों को भगाने वाली क्रीम एवं रिपेलेन्ट लिक्विड का इस्तेमाल करें, पानी को स्थिर न रखें पानी खाली करते रहें। मच्छर कहीं भी पनप सकता है, अतः आस-पास की स्वच्छता एवं पानी के संग्रह का भी विषेष ध्यान रखें, कूलर का खस भी प्रतिवर्ष बदलें एवं पुराने खस को जलाकर नष्ट करें। डेंगू बुखार के लक्षण किसी भी प्रकार का तेज बुखार आना, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द होना, सिर दर्द होना एवं शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना आदि। इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच एवं इलाज कराएं। डेंगू के प्रति स्वयं जागरूक रहें एवं अन्य लोगों में भी जागरूकता का प्रसार करें।

       इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, उप मीडिया अधिकारी महेशराम गुबरेले, परिवार कल्याण शाखा प्रभारी श्री भगतसिंह उइके सहित मलेरिया कार्यालय एवं स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *