कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

नर्मदापुरम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 6 जनवरी से 22 जनवरी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा की जा रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधि की समीक्षा करें।

      इसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शक्ति सिंह तोमर द्वारा विधानसभा 137 होशंगाबाद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत तहसीलदार ग्रामीण द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 13 एवं 14 रोहना तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 24 बुधवाड़ा का मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बी.एल.ओ. को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार का सहयोग लेकर 18-19 आयु वर्ग एवं अन्य आयु के तथा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं जेंडर रेशों सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आज दिनांक तक प्राप्त दावा-आपत्ति के संबंध में बी.एल.ओ. से जानकारी ली गई एवं उक्त दावे-आपत्तियों के संबंध में ग्रामवासियों से पूछताछ की गई।

About The Author