रोजगार मेले में 188 युवाओं को मिला रोजगार

नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार 11 जनवरी को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि नगर पालिका , नर्मदापुरम अध्‍यक्ष श्रीमती नीतू यादव एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ रोजगार मेले में बड़ी संख्‍या में बेरोजगार युव‍क-युवतियों ने भाग लिया। मेले में नाहर, मण्‍डीदीप नवकिसान बायोटेक, आई.आई;ए.एच.एम भोपाल, ट्राईलॉजिक एवं अन्‍य कंपनियों द्वारा सहभागिता कर 188 योग्‍य पाये गये युव‍क-युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया।

      मेले में स्‍वरोजगार मूलक योजनाओं को संचालित करने वाले विभिन्‍न विभाग जैसे उद्योग विभाग, शहरी/ग्रामीण आजिविका मिशन,खादी और ग्रामोद्योग विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग द्वारा विभागीय संचालियत योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मेले में पॉलिटेक्निक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान , शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एवं जिला रोजगार कार्यालय के धर्मेश तिवारी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

About The Author