घर घर अक्षत वितरण कर  रामलला का उत्सव मनाने  का  दिया निमंत्रण

नर्मदापुरम। “अक्षत वितरण गृह संपर्क” अभियान के अंतर्गत 9 जनवरी मंगलवार को रामकृष्ण नगर, बंगाली कॉलोनी में घर – घर अक्षत भेंटकर अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण दिया एवं 22 जनवरी को घरों में भक्तिमय वातावरण के बीच दीप जला कर उत्सव मनाने का आग्रह किया । मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि नर्मदापुर मंडल के सभी वार्डों के देवस्थलों, मठ मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाना और प्रभातफेरी निकाली जाएंगी। 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा पर दीपावली जैसा उत्सव मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि मंडल में अक्षत वितरण संपर्क अभियान प्रतिदिन मंडल के पदाधिकारियों चलाया जा रहा है। वार्ड नंबर 19, 30, में संपर्क का कार्य किया गया है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, चंदन साहा, प्रशांत पालीवाल, दुर्गेश मिश्रा, नितिन यादव, रिषभ दुबे, प्यारेलाल, समीर जायसवाल, गोविंद चक्रवती, हंसु राजवंशी, हनु राय, विशाल विश्वास,  दयाल विश्वास राजेश बोस रवि साहा सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति मौजूद थे। 

About The Author