हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करें और विकास कार्यों में गति लाएं। उन्होने सभी सीएमओ को उनके नगरीय निकाय की आय बढ़ाने के लिये राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्होने अमृत 2.0, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास, एसडीआरएफ योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री जैन ने सभी सीएमओ को शहरी क्षेत्रों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टीपूर्ण ढंग से निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होने चारों नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, सिराली व खिरकिया में समग्र व ई-केवायसी संबंधी कार्य की गति बढ़ाने के लिये भी कहा। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा श्री कमलेश पाटीदार व टिमरनी की सीएमओ सुश्री किरण रहांगडाले सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण व जल संवर्धन के लिये किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होने शहरी क्षेत्र के बड़े-बड़े भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश भी दिये। बैठक में बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 7199 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की मदद स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिये दी गई है। इसी तरह 2999 हितग्राहियों को 20-20 हजार तथा 857 हितग्राहियों को 50-50 हजार रूपये की मदद दी जा चुकी है।

