कलेक्टर श्री जैन ने मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा । नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से त्वरित निराकरण किया जाए । उन्होंने कहा कि शिकायत निराकरण से पूर्व आवेदक से चर्चा अवश्य करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानियां, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू एवं सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री जैन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंग फसल की नहरों से सिंचाई कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें तथा विद्युत वितरण कंपनी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करें, ताकि सिंचाई के लिए नहरो से अवैध तरीके से कोई पानी नहीं ले सके।
कलेक्टर श्री जैन ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य करने के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि समग्र लिंकिंग और ई केवाईसी कार्य में गति लाएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित सभी पेयजल योजनाओं का अधूरा कार्य पूर्ण करें, तथा जो पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उन्हें पंचायतों को हस्तांतरित करते जाएं।

