बैतूल । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने रविवार को जिला औषधि भण्डार ग्रह टिकारी का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन पानी की टंकी के कारण उत्खनित मिट्टी से बाधित स्थल देखा गया सीएमएचओ डॉ.उइके ने औषधि भण्डार ग्रह तक ट्रकों की पहुंच बनाने के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके अलावा औषधियों के समय पर निर्बाध पहुंचने एवं उतरने के लिये छोटे लोडिंग वाहनों से तात्कालिक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएनएम शेखर हारोड़े भी मौजूद रहे।

