जनसुनवाई:- फलदार वृक्षों को काटने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश, संबंधित पटवारी को किया निलंबित

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं

बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 94 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे गंभीर मामला बैतूल के कोसमी निवासी बुजुर्ग महिला सया बाई खातरकर का आयाए जिन्होंने निजी कृषि भूमि पर लगे फलदार वृक्षों को अनावेदक गणों द्वारा काटे जाने की शिकायत की। आवेदिका ने बताया कि सोना घाटी में स्थित उनके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर गेहूंए चनाएगन्ना की फसल बोई गई है। अनावेदक गण शासन की बिना अनुमति के एवं कब्जेदारए भूमि स्वामी की बिना अनुमति व सहमति के कृषि भूमि में लगे फलदार वृक्षों को काट रहे है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसडीएम राजीव कहार को मौका स्थल का निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अतिक्रमणए नामांतरणए बंटवारेए भूमि.विवाद के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।

कॉलोनी वासियों ने की मूलभूत सुविधाओं की मांग

            जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मरामझिरी के अंतर्गत आनंद रेसीडेंसी के रहवासियों ने आवेदन के माध्यम से कॉलोनी में रोडए नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एडीएम बैतूल को प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। आठनेर तहसील के ग्राम पुसली निवासी चंद्रकिशोर सोलंकी ने पारसडोह की पाइप लाइन फुटने से उनकी कृषि भूमि में लगी फसल को हुए नुकसान की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारी को मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में स्वरूप गोलदान ने आवेदन के माध्यम से बताया कि सन 1964 में बांगलादेश में रिफ्यूजी घोषित हुआए जिसके बाद वे बैतूल जिले में आए थे। उन्होंने बताया कि सन 1985 में प्लाट आवंटित किए जाने के निर्देश थेए लेकिन अब तक प्लाट आवंटित नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के प्रताप वार्ड टिकारी निवासी श्रीमती वैशाली दुबे ने शोरूम द्वारा जूपीटर वाहन की टीसी की आरसी बुक प्रदाय नहीं किए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *