बैतूल।कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत सोमवार को जल संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से बैतूल ब्लॉक के ग्राम भडूस एवं आठनेर नगर में दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम भडूस में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं परामर्शदाताओं द्वारा महिलाओं की एक विशेष जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें जल संरचनाओं के संरक्षण, स्वच्छता और उसके महत्व के विषय में जागरूक किया गया। संगोष्ठी में बताया गया कि किस प्रकार ग्रामवासी शासन की जल गंगा अभियान में सहभागी बनकर समाज और पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। विशेष रूप से गांव के तालाबों को पॉलिथीन और कचरे से मुक्त करने का आह्वान किया गया।
इसके अलावा आठनेर नगर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आदि गुरु शंकराचार्य जयंती पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम पश्चात जल संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी एवं ब्रह्माकुमारी संस्था से पधारी अर्चना दीदी ने जल के महत्व, जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस आयोजन में जनपद सदस्य आठनेर, नवांकुर संस्था बोरपानी के अध्यक्ष श्री राजू सलाम, अन्य नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, परामर्शदाता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई रैली ने नगरवासियों को जल एवं जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया, जिससे समाज में जल के महत्व को लेकर सकारात्मक चेतना जागृत हुई।

