बैतूल। बैतूल बाजार निवासी कृषक श्री रामकिशोर ओमकार ने पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की ओर रुख कर कृषि से बेहतर आय का मार्ग प्रशस्त किया है। कृषक रामकिशोर ने उद्यानिकी विभाग की सहायता से गेंदे के फूल के बीज प्राप्त कर 40 डिसमिल भूमि पर इसकी खेती की। इसके साथ-साथ उन्होंने लौकी की भी खेती की। कृषक रामकिशोर ने बताया कि गेंदे की खेती से उन्हें लगभग 50 हजार रुपये की आमदनी हुई, जबकि लौकी की खेती से 60 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित की गई। इस प्रकार उन्होंने कुल मिलाकर 1.10 लाख रुपये से अधिक की आमदनी प्राप्त की। कृषक रामकिशोर ने अन्य किसानों से भी अपील की कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी व नकदी फसलों की ओर ध्यान दें, जिससे आय में वृद्धि के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण भी संभव हो सके। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के लिए चल रही योजनाओं से उन्हें नई दिशा और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा मिल रही है।

