योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

ग्वालियर।  जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने विभागीय जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक संचालक सहित 4 बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने टेक होम राशन, पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन में ई-केवायसी व गर्भवती माताओं का पंजीयन सहित विभाग की अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति, जिला पोषण समिति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित जिला टास्क फोर्स एवं स्पाँसरशिप व फास्टर केयर योजना की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सोमेश महंत सहित समिति के अन्य सदस्यगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुमंत शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन व सहायक संचालक राहुल पाठक सहित जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *